Fine More

Search results

Thursday, July 28, 2022

25 Happy raksha bandhan | shayari quote sms || रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए शायरी !

25 Happy raksha bandhan | shayari quote || रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए शायरी !

25 Happy raksha bandhan | shayari quote sms || रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए शायरी !

{| 01 |}

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

(2)

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

(3)

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

(4)

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

(5)

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

(6)

raksha bandhan status in hindi

चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

प्रेम बंधन शायरी

(7)

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “

(8)

रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!

(9)

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

(10)

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..

(11)

behan ne bhai ko bhandha h payar shayari


बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

(12)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

(13)

भाई बहन की यारी 😍
पूरे जहान से प्यारी 😍

(14)

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
 

25 Happy raksha bandhan | shayari quote sms || रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए शायरी !

Raksha Bandhan Quotes in Hindi


(15)

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

(16)

raksha bandhan quotes in hindi


कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

(17)

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

(18)

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

(19)

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन


(20)

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी

Bhai behan ka rista khas hota h, happy raksha bandhan

(21)

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,

यह खून के रिश्तो का नहीं है,

प्रेम का मोहताज होता है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(22)

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

(23)

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,

पर वो पल बेहद खूबसूरत है

जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

(24)

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

(25)

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any span link in the comment box.

Khamosh-shayari, Tujhe Dil Mein Rakh Kar Romantic Shayari

 Khamosh-shayari, Tujhe Dil Mein Rakh Kar Romantic Shayari अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।...